Raigarh Coronavirus Update : गर्भवती महिला निकली पॉजिटिव, अस्पताल के 8 कर्मचारी व डॉक्टर कवारेंटिन


Raigarh Coronavirus Update : गर्भवती महिला निकली पॉजिटिव, अस्पताल के 8 कर्मचारी व डॉक्टर कवारेंटिन

U
Updated: | Tue, 02 Jun 2020 02:57 PM (IST)
रायगढ़। Raigarh Coronavirus Update : जिले में सारंगढ़ की महिला कोरोना पीड़ित निकली है। जम्मू से आई यह महिला मजदूर गर्भवती थी। हालांकि रैपिड टेस्ट में वह नेगेटिव आ चुकी थी, ऐसे में उसे दर्द होने पर रायगढ़ मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया था लेकिन प्रसव के लिए हुए टेस्ट के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। अब मेडिकल कॉलेज अस्पताल के 8 स्टाफ और एक डॉक्टर को क्वारंटाइन कर दिया गया है।
All new movie in hindi download here 9xpatel.blogspot.com
इसके अलावा उनके संपर्क में आए मरीजों की भी पड़ताल की जा रही है। Covid 19 पॉजिटिव पाई गई महिला जम्मू से आई थी और सारंगढ़ के ही क्वारंटाइन सेन्टर में थी चूंकि रैपिड टेस्ट में वह नेगेटिव आ चुकी थी इस लोई उसकी ओर से स्वास्थ्य विभाग लापरवाह हो गया था।
उसे प्रसव पीड़ा होने पर रायगढ़ मेडीकल कॉलेज लाया गया। चूंकि वह टेस्ट में नेगेटिव पाई गई थी इसलिए डॉक्टर्स ने बिना किसी सावधानी (PPE Kit के बगैर) उसका इलाज किया लेकिन सोमवार को देर रात उसका RT PCR टेस्ट पॉजिटिव निकला तब से मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मचा है।


क्वारेंटिन नियमों को पालन नहीं, बाबू पर FIR
रायगढ। दिल्ली से लौटे अपने बेटे की जानकारी स्थानीय प्रशासन को नहीं देने और क्वारेंटाइन किए जाने की सलाह के बाद भी जबरन घर में रखने के कारण पुलिस ने जनपद पंचायत बरमकेला के लिपिक के खिलाफ एफआईआर की है।
लिपिक के विरुद्ध धारा 188, 269, 270 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज किया गया है। मालूम हो कि जनपद पंचायत बरमकेला में लिपिक का बेटा 17 मई को दिल्ली से बिलासपुर तक ट्रेन से आया था। जिसके बाद उसे एक रिश्तेदार के माध्यम से मोटरसाइकिल से गांव तक लाया गया था।
गांव आने पर उसे क्वारेंटाइन सेंटर में रखने की बात कही गई थी। इस पर उसके लिपिक पिता ने बेटे को क्वारेंटाइन सेंटर में रखने से मना कर दिया था। तीसरे दिन जब बरमकेला बीएमओ ने जांच कराने के लिए सैंपल लेकर भेजा तो उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी।Read more

Comments

Popular posts from this blog

Ban Chenese apps list..today breaking news

CORONAvirus se bachav