Ban Chenese apps list..today breaking news

Pubg सहित भारत में ये 118 ऐप्स बैन, यहां देखें बैन ऐप्स की पूरी लिस्ट

भारत में सरकार ने PUBG Mobile बैन कर दिया है. इसके साथ ही और भी सैकड़ों चीनी ऐप्स को सरकार ने बैन किया ह

  • PUBG Mobile को भारत में बैन कर दिया गया है.
  • PUBG के साथ सरकार ने 118 और ऐप्स को बैन किया है
भारत सरकार ने PUBG बैन कर दिया है. इस बार 118 चीनी ऐप्स को बैन किया गया है. सरकार की तरफ़ से जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया है की ये ऐप भारत के लिए ख़तरा हो सकते हैं.
118 ऐप्स में पबजी सहित कई पॉपुलर ऐप्स भी शामिल हैं. PUBG पर इससे पहले भी डेटा लोकलाइजेशन को लेकर सवाल उठ रहे थे. हालाँकि हाल ही में कंपनी ने अपनी पॉलिसी में भी बदलाव किए थे.
PUBG Mobile Lite भी बैन कर दिया गया है. ये पबजी मोबाइल का लाइट वर्जन था. 
इन सभी ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर और आईओएस से बैन किया जा रहा है. यानी एंड्रॉयड और आईफोन दोनों में ही ये ऐप्स नहीं काम करेंगे. अभी ये ऐप प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर देखे जा सकते हैं. 
मोबाइल में काम करना बंद करेगा पबजी मोबाइल? 
ये सवाल मुश्किल है. क्योंकि सिर्फ ऐप स्टोर या प्ले स्टोर से ऐप हटाने पर ऐप काम करता रहता है. अब सरकार पर डिपेंड करता है कि वो ऐप्स का फंक्शन बंद करेगी या नहीं. ऐसी स्थिति में सरकार टेलीकॉम कंपनियों और इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स के जरिए ऐप्स का फंक्शन ब्लॉक करा  सकती है. 
डेटा लोकलाइजेशन का जहां तक सवाल है पबजी की तरफ़ से ये साफ़ कर दिया गया था कि भारत का डेटा भारत में ही स्टोर किया जाता है.
कई अलग अलग कैटिगरी के ऐप्स बैन किए गए हैं.. 

इन ऐप्स में एंटी वायरस, कैमरा ऐप, क्लीनर ऐप, मेमोरी बूस्टर, ऐप लॉक और वीपीएन शामिल हैं.
ये हैं वो ऐप्स जिन्हें बैन कर दिया गया है.. 
Subscribe my youtube channel for more movies only on..



Comments

Popular posts from this blog

CORONAvirus se bachav