Cg College exam cancel first and second years...2020
Chhattisgarh News : अंतिम वर्ष को छोड़कर कॉलेज-विवि में बाकी परीक्षार्थियों को मिलेगा जनरल प्रमोशन
रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। Chhattisgarh News : राज्य के तमाम कॉलेज और विश्वविद्यालयों में अंतिम वर्ष के परीक्षार्थियों को छोड़कर बाकी बची हुई वार्षिक और सेमेस्टर परीक्षाएं फिलहाल नहीं होगी। बाकी स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर प्रथम और दूसरे वर्ष के परीक्षार्थियों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर अंक मिलेंगे।
पंडित रविशंकर शुक्ल विवि के कुलपति डॉ. केशरीलाल वर्मा के मुताबिक विवि के पास आंतरिक मूल्यांकन या परीक्षा के लिए कई विकल्प दिए गए हैं। गौरतलब है कि एनएसयूआई के छात्रों ने छात्रसंघ अध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से लेकर उच्च शिक्षामंत्री व कुलपतियों से जनरल प्रमोशन की मांग की थी।
अंतिम वर्ष के परीक्षार्थियों की परीक्षा लॉकडाउन के बाद जुलाई में होगी । परीक्षा के दौरान छात्रों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा और उन्हें हैंड सैनिटाइज करना जरूरी होगा।
एक अगस्त से शिक्षा सत्र, सितंबर तक दाखिला : कॉलेजों में इस बार शिक्षा सत्र जून-जुलाई की बजाय अगस्त और सितंबर तक चलेगा। अगस्त में पुराने छात्र-छात्राओं और सितंबर में नए छात्रों के लिए दाखिले की प्रक्रिया होगी। सत्र 2020-21 का दाखिला ऑनलाइन किया जाएगा।
Comments
Post a Comment