CGBSE: छत्तीसगढ़ बोर्ड नहीं कराएगा 10वीं, 12वीं की बची हुई परीक्षाएं, इंटर्नल असेसमेंट से मिलेंगे मार्क्स

CGBSE: छत्तीसगढ़ बोर्ड नहीं कराएगा 10वीं, 12वीं की बची हुई परीक्षाएं, इंटर्नल असेसमेंट से मिलेंगे मार्क्स

Chत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) 10वीं, 12वीं की बची हुई परीक्षाएं आयोजित नहीं करेगा।
navbharat-times
कोविड 19 महामारी के कारण देश भर के स्कूल और शैक्षणिक संस्थान बंद है। कई राज्यों में बोर्ड परीक्षाएं पूरी नहीं हो सकी हैं। इसी बीच छत्तीसगढ़ की सरकार ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजिन न करने का फैसला किया है। छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) ने कहा कि 10वीं और 12वी की बची हुई परीक्षाएं अब आयोजित नहीं की जाएगी। बोर्ड बचे हुए पेपर्स के लिए नंबर इंटरनल असेसमेंट के आधार पर देगा। इंटर्नल असेसमेंट में जिसका जैसा प्रदर्शन होगा, उसे वैसे मार्क्स दिए जाएंगे। पेंडिंग एग्जाम के असेसमेंट में किसी को भी फेल नहीं किया जाएगा।

CGBSE का 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का रद्द करने का यह निर्णय कोरोनोवायरस के कारण घोषित राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन में विस्तार के कारण बोर्ड परीक्षाओं के बार-बार स्थगित होने के बाद आया है।

बोर्ड ने परीक्षाएं स्थगित होने के बाद नया शेड्यूल जारी किया था। बोर्ड की 21 मार्च से 31 मार्च तक होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दीं गई थीं। फिर नए शेड्यूल में 10वीं की परीक्षा 4 और 5 मई को और 12वीं की परीक्षा 4, 5, 6 और 8 मई को एवं 12वीं वोकेशनल कोर्स की परीक्षा 5 और 8 मई को आयोजित करने को कहा गया था। लेकिन लॉकडाउन बढ़ने के चलते बोर्ड ने इसे भी टाल दिया था।

Comments

Popular posts from this blog

Ban Chenese apps list..today breaking news

CORONAvirus se bachav