छत्तीसगढ़ / कोटा से लाए गए स्टूडेंट्स लौटे गृह जिले में, प्रदेश के ही दूसरे जिलों में किया गया था क्वारैंटाइन
- Get link
- X
- Other Apps
छत्तीसगढ़ / कोटा से लाए गए स्टूडेंट्स लौटे गृह जिले में, प्रदेश के ही दूसरे जिलों में किया गया था क्वारैंटाइन

- सरकार ने14 दिन क्वारैंटाइन सेंटर में ही रखने का दावा किया था, 7 दिन में ही छुट्टी
- अब होम क्वारैंटाइन की सुविधा मिलेगी, फैसले सेपरिजन बेहद खुश
दैनिक भास्कर SUDHIR PATEL
May 05, 20201:02 PM IST
रायपुर. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में क्वारैंटाइन सेंटर में रह रहे छात्र घर जा सकेंगे। मंगलवार की रात कवर्धा में रह रहे रायपुर के बच्चे रायुपर लौट आए।इन सभी को कोटा राजस्थान से सरकार बस में छत्तीसगढ़ लेकर लौटी थी। 14 दिनों तक क्वारैंटाइन सेंटर में ही रहने की बाध्यता थी, जिसे अब खत्म कर दिया गया है। करीब सप्ताह भर पहले ही बच्चों को लाया गया था। बच्चों के परिजन क्वारैंटाइन सेंटर में गर्मी, खाने की व्यवस्था, बिजली, टॉयलेट की सफाई को लेकर सवाल उठा रहे थे। लगातार प्रशासन से होम क्वारैंटाइन की मांग भी कर रहे थे। अन्य जिलों से वापसी की कार्रवाई बुधवार सुबह से होगी।
रायपुर में इंतज़ाम
रायपुर जिले के क्वारैंटाइन सेंटर में रह रहे बच्चों को वापस भेजा जा रहा है। सरदार बलबीरसिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में जांच के बाद बच्चों को भेजा गया। कलेक्टर डॉ एस भारती दासन ने बताया कि बच्चे अभी स्वस्थ हैं। 14 दिनों की कुल क्वारैंटाइन अवधि में अब वे अपने घरों में रहेंगे। घर रवानगी के पहले इसका वचन पत्र भी पालकों से लिया जाएगा । रायपुर जिले के 136 बच्चे कबीरधाम और बेमेतरा जिले में क्वारेन्टाइन किये गये थे। रायपुर 704 बच्चों को क्वारैंटाइन किया गया था।
सभी जगह तैयारी शुरू
बच्चों को वापस भेजने की तैयारी सभी जगहों पर की जा रही है। दुर्ग जिले में स्थित रुंगटा कॉलेज को क्वारैंटाइन सेंटर बनाया गया है। इस सेंटर के प्रभारी अमित घोष ने बताया कि बच्चों से तैयारी करने को कहा गया है, जिला प्रशासन कल बुधवार को इन्हें ले जाएगा। बिलासपुर के तहसीलदार अभिषेक राठौर ने बताया कि सभी जगहों से बच्चों को वापस उनके घर भेजा जाएगा। बिलासपुर में प्रक्रिया कल से शुरू होगी। रायपुर, दुर्ग समेत रायगढ़, कवर्धा, बेमेतरा, कांकेर में 2500 बच्चों को क्वारैंटाइन किया गया थाl
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment