वॉट्सऐप पर ऐसे सेव करें 'खास' मेसेज, स्क्रीन शॉट लेने की भी जरूरत नहीं
9xpatelnews.blogspot.com
वॉट्सऐप (WhatsApp) दुनिया के सबसे पॉप्युलर चैटिंग ऐप्स में से एक है। इस चैटिंग प्लेटफॉर्म पर यार,दोस्तों के बीच मजाक से लेकर के ऑफिशल चैटिंग तक होती है। यूजर्स कई बार ऑफिशल डॉक्यूमेंट्स भी इस माध्यम से शेयर करते हैं। कई बार मेसेज की संख्या इतनी ज्यादा हो जाती है कि यूजर को किसी खास मेसेज को खोजने में काफी परेशानी होती है। अगर आपके सामने भी कभी ऐसी समस्या आई है तो परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। वॉट्सऐप पर ऐसे फीचर्स मौजूद हैं जिनसे आप की यह समस्या आसान हो जाती है। इससे न केवल आप आसानी से किसी खास मेसेज को ढूढ़ सकते हैं बल्कि उसे सेव भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको चैट का स्क्रीन शॉट लेने की भी जरूरत नहीं होगी।
ऐंड्रॉयड यूजर्स ऐसे सेव करें मेसेज
सबसे पहले अपना वॉट्सऐप मेसेंजर खोलें
जिस चैट को ऐप सेव करना चाहते हैं उसमें जाएं
अब आपको स्क्रीन के टॉप पर स्टार आइकन दिखाई देगा
स्टार आइकन पर टैप करके मेसेज सेव करें।
वॉट्सऐप मेसेंजर खोलें
जिस चैट को ऐप सेव करना चाहते हैं उसमें जाएं
जिस मेसेज को आप बुकमार्क करना चाहते हैं उसे टैप करें और होल्ड करें
स्टार आइकन पर टैप करके मेसेज सेव कर l
Web Title : here is how to save a message on whatsapp without screen shot (Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
ऐप पर पढ़ें
वॉट्सऐप पर ऐसे सेव करें 'खास' मेसेज, स्क्रीन शॉट लेने की भी जरूरत नहीं
Edited By SUDHIR Updated: 26 May 2020, 07:34 AM
वॉट्सऐप मेसेंजर में ऐसा फीचर मौजूद है कि जिससे आप किसी भी मेसेज को बिना स्क्रीन शॉट लिए सेव कर सकते हैं और बाद में उस मेसेज को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं।
ऐंड्रॉयड यूजर्स ऐसे सेव करें मेसेज
सबसे पहले अपना वॉट्सऐप मेसेंजर खोलें
जिस चैट को ऐप सेव करना चाहते हैं उसमें जाएं
स्टार आइकन पर टैप करके मेसेज सेव करें।
जिस चैट को ऐप सेव करना चाहते हैं उसमें जाएं
जिस मेसेज को आप बुकमार्क करना चाहते हैं उसे टैप करें और होल्ड करें
स्टार आइकन पर टैप करके मेसेज सेव कर l
Web Title : here is how to save a message on whatsapp without screen shot (Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
Comments
Post a Comment