वॉट्सऐप पर ऐसे सेव करें 'खास' मेसेज, स्क्रीन शॉट लेने की भी जरूरत नहीं

9xpatelnews.blogspot.com

वॉट्सऐप पर ऐसे सेव करें 'खास' मेसेज, स्क्रीन शॉट लेने की भी जरूरत नहीं

Updated: 26 May 2020, 07:34 AM

वॉट्सऐप मेसेंजर में ऐसा फीचर मौजूद है कि जिससे आप किसी भी मेसेज को बिना स्क्रीन शॉट लिए सेव कर सकते हैं और बाद में उस मेसेज को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं।

navbharat-timesनई दिल्ली
वॉट्सऐप (WhatsApp) दुनिया के सबसे पॉप्युलर चैटिंग ऐप्स में से एक है। इस चैटिंग प्लेटफॉर्म पर यार,दोस्तों के बीच मजाक से लेकर के ऑफिशल चैटिंग तक होती है। यूजर्स कई बार ऑफिशल डॉक्यूमेंट्स भी इस माध्यम से शेयर करते हैं। कई बार मेसेज की संख्या इतनी ज्यादा हो जाती है कि यूजर को किसी खास मेसेज को खोजने में काफी परेशानी होती है। अगर आपके सामने भी कभी ऐसी समस्या आई है तो परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। वॉट्सऐप पर ऐसे फीचर्स मौजूद हैं जिनसे आप की यह समस्या आसान हो जाती है। इससे न केवल आप आसानी से किसी खास मेसेज को ढूढ़ सकते हैं बल्कि उसे सेव भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको चैट का स्क्रीन शॉट लेने की भी जरूरत नहीं होगी।


ऐंड्रॉयड यूजर्स ऐसे सेव करें मेसेज
सबसे पहले अपना वॉट्सऐप मेसेंजर खोलें
जिस चैट को ऐप सेव करना चाहते हैं उसमें जाएं
जिस मेसेज को आप बुकमार्क करना चाहते हैं उसे टैप करें और होल्ड करें
अब आपको स्क्रीन के टॉप पर स्टार आइकन दिखाई देगा
स्टार आइकन पर टैप करके मेसेज सेव करें।

iOS यूजर्स ऐसे सेव करें मेसेज
वॉट्सऐप मेसेंजर खोलें
जिस चैट को ऐप सेव करना चाहते हैं उसमें जाएं
जिस मेसेज को आप बुकमार्क करना चाहते हैं उसे टैप करें और होल्ड करें
स्टार आइकन पर टैप करके मेसेज सेव कर l

ऐप पर पढ़ें

Comments

Popular posts from this blog

Ban Chenese apps list..today breaking news

CORONAvirus se bachav