छत्तीसगढ़ में कोरोना / जांजगीर से 5 और कोरिया जिले से 1 संक्रमित मिला, राज्य में पॉजिटिव केस बढ़कर हुए 66 जो संक्रमित मिले उन्हें क्वारैंटाइन सेंटर में रखा गया था, इनकी स्टेशन में हुई जांच में कुछ पता नहीं चल पाया था, तस्वीर जांजगीर जिले के क्वारैंटाइन सेंटर की है, पुलिस इन सेंटर्स की निगरानी कर रही है।


9xpatelnews.blogspot.com


Chattisgarh में कोरोना /  जांजगीर से 5 और कोरिया जिले से 1 संक्रमित मिला, राज्य में पॉजिटिव केस बढ़कर हुए 66 

जो संक्रमित मिले उन्हें क्वारैंटाइन सेंटर में रखा गया था, इनकी स्टेशन में हुई जांच में कुछ पता नहीं चल पाया था, तस्वीर जांजगीर जिले के क्वारैंटाइन सेंटर की है, पुलिस इन सेंटर्स की निगरानी कर रही है।जो संक्रमित मिले उन्हें क्वारैंटाइन सेंटर में रखा गया था, इनकी स्टेशन में हुई जांच में कुछ पता नहीं चल पाया था, तस्वीर जांजगीर जिले के क्वारैंटाइन सेंटर की है, पुलिस इन सेंटर्स की निगरानी कर रही है।

  • बीती रात बालोद से भी मिला है 1 कोरोना पॉजिटिव अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या हुई 10


रायपुर. राज्य सरकार की तरफ से कहा गया है कि शुक्रवार की शाम 6 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसमें 5 मामले जांजगीर जिले के और 1 संक्रमित कोरिया जिले से है। अब इन्हें इलाज के लिए रायपुर एम्स लाया जा रहा है। बीती रात बालोद से भी एक कोरोना पॉजिटिव मिला था। इस तरह देखा जाए तो राज्य में अब कारोना के एक्टिव केस की संख्या 10 हो चुकी है। कुल संक्रमितों की संख्या 66 है और ठीक होने वालों की तादाद 56 है।

श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आए संक्रमित
जांजगीर जिले में जिन 5 लोगों में कोरोना वायरस पाया गया है। वो पहली श्रमिक ट्रेन से छत्तीसगढ़ आए। यह 12 मई को गुजरात से बिलासपुर पहुंचे। बस के जरिए इन्हें जांजगीर लाया गया। सभी को खपरीडीह के क्वारैंटाइन सेंटर में रखा गया था। प्रारंभिक जांच के बाद सैंपल जांच में भेजे गए थे अब रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनके संपर्क में आए लोगों की भी जांच होगी। कोरिया में संक्रमित पाया गया व्यक्ति फतेहपुर गया हुआ था, अपनी पत्नी को लाने, लौटा तो उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई।
Read more
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण
  • छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के अब तक 66 मामले सामने आ चुके हैं।
  • संक्रमितों में अब तक सबसे ज्यादा कोरबा जिले से 28, सूरजपुर 6, रायपुर 7, दुर्ग 9, कवर्धा 6, राजनांदगांव और बिलासपुर से एक-एक जांजगीर से 5, कोरिया से 1 और बालोद से 1 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं।प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या 10 है।
  • कोरबा का कटघोरा कंटेंमेंट जोन है। यहीं सबसे ज्यादा मामले सामने आए थे। बीते 16 अप्रैल के बाद कोई नया केस नहीं आया है। यहां के सभी संक्रमित ठीक हो चुके हैं।
  • Read more
  • राज्य में कोरोना पॉजिटिव का पहला मामला रायपुर में मार्च के महीने में सामने आया था, वह विदेश से लौटी युवती थी।
  • Read more
  • अब जिन लोगों में कोरोना संक्रमण दिख रहा है, उनमें से कोई भी विदेश से लौटा व्यक्ति नहीं है, सभी सामान्य नागरिक या श्रमिक हैं।
  • Read more

Comments

Popular posts from this blog

Ban Chenese apps list..today breaking news

CORONAvirus se bachav