Skip to main content

महापल्ली बेरियर के पास 30 महिला पुरुष और 12 बच्चे भी शामिल, सभी का किया गया मेडिकल चेकअप

ओडिशा से लगातार पैदल आ रहे हैं मजदूर, छत्तीसगढ़ बॉर्डर से भेजा जा रहा है इनका गांव

 महापल्ली बेरियर के पास 30 महिला पुरुष और 12 बच्चे भी शामिल, सभी का किया गया मेडिकल चेकअप
झारसुगुड़ा जिले के कांटापाली गांव में ईंट बनाने के लिए जांजगीर चांपा जिले के 42 लोग गए हुए थे
रायगढ़ टॉप न्यूज 4 मई। सोमवार की सुबह तकरीबन 5:00 बजे से ओडिशा छ्त्तीसगढ़ बॉर्डर पर लोगों के आने क्रम जारी है। रेंगाल पाली बैरियर और महापल्ली की ओर से लगातार श्रमिक आ रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा 42 लोगों को छत्तीसगढ़ के महापल्ली बेरियर में रोक दिया गया है ।इन्हें मेडिकल चेकअप के बाद जिला प्रशासन आगे की कार्रवाई करने की बात कही है।

ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले के कांटापाली गांव में ईंट बनाने के लिए जांजगीर चांपा जिले के 42 लोग गए हुए थे, जिसमें 12 बच्चे और 30 महिला पुरुष हैं, जिन्हें छत्तीसगढ़ के महापल्ली बैरियर में रोक दिया गया है। लॉक डाउन -3 आज से चालू हो गया है ऐसे में मजदूरों में यह आस जगी है कि अब वे अपने गांव जा सकेंगे । ये मजदूर ओडिशा राज्य से पैदल आ रहे थे । मेडिकल चेकअप के बाद जिला प्रशासन इन्हें जांजगीर-चांपा भेजने की बात कह रही है। अंतरराज्यीय बैरियर होने के कारण महापल्ली बेरियर में विशेष निगरानी रखी जा रही है, रविकांत थवाईत बैरियर प्रभारी ने बताया कि,मेडिकल टीम आ रही है इनकी जांच के बाद जिला प्रशासन के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए ग्राम पंचायत की ओर से इन्हें नास्ता पानी की व्यवस्था की गई है।

Comments

Popular posts from this blog

Ban Chenese apps list..today breaking news

CORONAvirus se bachav