रायगढ़ / ग्राहक बनकर अधिकारी नमक लेने पहुंचे तो दुकानदार ने कहा- नहीं है, गोदाम से निकला 200 क्विंटल का स्टॉक


9xpatelnews.blogspot.com

/ ग्राहक बनकर अधिकारी नमक लेने पहुंचे तो दुकानदार ने कहा- नहीं है, गोदाम से निकला 200 क्विंटल का स्टॉक

तस्वीर रायगढ़ की है, इससे पहले भी प्रशासनिक अफसरों ने नमक मामले में दुकानों जांच की थी। यह सख्ती फिलहाल मुनाफाखोरों पर जारी रहेगी।तस्वीर रायगढ़ की है, इससे पहले भी प्रशासनिक अफसरों ने नमक मामले में दुकानों जांच की थी। यह सख्ती फिलहाल मुनाफाखोरों पर जारी रहेगी।

  • नमक की मुनाफाखोरी पर बड़ी कार्रवाई, 6 दुकानें हुई सील, कारोबारियों पर लगा 1 लाख का जुर्माना
  • राज्य सरकार ने दिए थे सभी जिला कलेक्टर को निर्देश नमक की कालाबाजारी के खिलाफ सख्ती

May 13, 2020, 09:51 PM IST
रायगढ़. जिल में बुधवार को नमक की कालाबाजारी करने वाले कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। पिछले कुछ दिनों से नमक के बाजार से खत्म हो जाने जैसे अफवाहों के चलते नमक की मुनाफाखोरी और जमाखोरी की शिकायतें मिल रही थी। कलेक्टर यशवंत कुमार के निर्देश पर अधिकारियों की टीम सर्वे पर निकली। नमक के थोक और चिल्हर व्यापारियों के दुकानों व गोदामों में दबिश देकर जांच की गई। अधिकारी ग्राहक बनकर अलग-अलग दुकानों में नमक खरीदने पहुंचे। थोक व्यापारी सिंघल ट्रेडर्स ने नमक उपलब्ध न होने की बात कही। तब अधिकारियों ने व्यापारी के गोदाम की जांच की, जहां 200 क्विंटल नमक का स्टॉक मिला।

व्यापारी के ऊपर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाते हुए दुकान सील कर दी गई। लालटंकी रोड स्थित संजय प्रोव्हिजन पर भी 10 हजार रुपए का फाईन लगाकर दुकान सील कर दी गई। कई चिल्हर विक्रेता नमक को प्रिंट रेट के 50 प्रतिशत से भी अधिक कीमत पर बेच रहे थे। इन पर भी कार्रवाई हुई। नीरज किराना स्टोर्स पर 25 हजार रुपए, मनीष किराना स्टोर्स, शारदा टे्रडर्स पर 10-10 हजार रुपए का जुर्माना लगाकर उनकी दुकान सील कर दी गई। भवानी ट्रेडर्स नाम की दुकान भी सील की गई। इस तहर एक ही दिन में अधिकारियों ने जिले की 6 दुकानों पर जिला प्रशासन का ताला लगाकर करीब 1 लाख 15 हजार का जुर्माना वसूला।​​​​​​​

Comments

Popular posts from this blog

Ban Chenese apps list..today breaking news

CORONAvirus se bachav