आमिर खान ने नहीं बांटे आटे के पैकेट के अंदर छुपाकर 15 हजार रु. कहा-'मैं वो नोट छुपाकर बांटने वाला शख्स नहीं हूं'
खंडन / आमिर खान ने नहीं बांटे आटे के पैकेट के अंदर छुपाकर 15 हजार रु. कहा-'मैं वो नोट छुपाकर बांटने वाला शख्स नहीं हूं'
मुंबई. कोरोनावायरस कई बिजनेसमैन और सेलिब्रिटीज मदद के लिए आगे आ रहे हैं, लेकिन इसी बीच कुछ ऐसे दावे भी किए जा रहे हैं जो झूठे हैं। ऐसा ही एक दावा आमिर खान के नाम से पिछले दिनों किया गया जिसमें कहा गया कि आमिर ने आटे के पैकेट के अंदर रखकर 15 हजार रुपए बांटे और लॉकडाउन के समय संकट से जूझ रहे लोगों की मदद की। हालांकि, आमिर ने अब खुद इस बात का खंडन कर दिया है।आमिर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा,साथियों, आटे के पैकेट में नोट छुपाकर बांटने वाला शख्स मैं नहीं हूं। या तो यह पूरी तरह से फेक स्टोरी है या फिर रॉबिन हुड खुद अपने बारे में कुछ नहीं बताना चाहता। सुरक्षित रहें। आपको ढेर सारा प्यार। आमिर।Read more
Guys, I am not the person putting money in wheat bags. Its either a fake story completely, or Robin Hood doesn't want to reveal himself!
Stay safe.
Love.
a.
11.3 हज़ार लोग इस बारे में बात कर रहे हैं
क्या है मामला?
कुछ दिनों पहले अनिल कुमार खलिंग नाम के फेसबुक यूजर ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, आमिर खान ने 1 किलो आटा पैकेट के अंदर 15 हजार रुपए दिए। जिन लोगों ने आटे का पैकेट लिया, उन्हें पैकेट खोलने के बाद यह सरप्राइज मिला। सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स ने इस पोस्ट को शेयर किया है। ट्विटर पर एक टिकटॉक वीडियो भी वायरल हुआ। जिसमें बताया गया कि, कुछ लोगों ने पैकेट लेने से मना कर दिया था, लेकिन जिन्होंने लिया उन्हें 15 हजार रुपए कैश मिले। यह जरूरतमंदों की मदद करने का अनोखा तरीका है।

Comments
Post a Comment